- alpayuexpress
12 घंटे में अपराधी हुआ गिरफ्तार!....मतलब गाजीपुर पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने का काम कर रही है
जखनिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
12 घंटे में अपराधी हुआ गिरफ्तार!....मतलब गाजीपुर पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने का काम कर रही है

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनियां। अधिकतर पुलिस पर हमेशा यही आरोप लगता है की फरियादियों की आवाज पुलिस दबा देती है लेकिन गाजीपुर जिले के भूड़कूड़ा थाना के पुलिस ने यह कर दिखाया कि बोलने और पुलिस पर आरोप लगाने वालों के मुंह बंद हो गए
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
बीते दिनों जखनियां गोविंद गांव में विकास कार्य कराते समय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व व्यापारी नेता अशोक गुप्ता पर हमला करने वाले अपराधी दिनेश कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वो फरार होने के लिए रेलवे स्टेशन पर जा रहा था। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल राजू दिवाकर ने उसे स्टेशन के पीछे से धर दबोचा और उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को बदमाश ने अशोक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। उसकी गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार को कस्बे के व्यापारी एसडीएम से मिले थे और पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को पत्रक देने के 12 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया।