करण्डा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
1150 ग्राम अवैध गांजा के साथ!...शातिर तस्कर अपराधी हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। करण्डा थाना पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त को मेदनीपुर तिराहे से सौ इस इंडिया मीटर आगे चोचकपुर मार्ग पर भीमसेन सिंह उर्फ भोला सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी ग्राम मदनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर के कब्जे से लगभग 1150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। बरामदगी के आधार पर थाना पर मादक पदार्थ विरोधी अधिनियम पंजीकृत किया गया। उसके विरुद्ध नौ अपराधिक मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाला टीम में उपनिरीक्षक राणा प्रताप राय व आरक्षी रमाकान्त सरोज शामिल रहे।
Comentários