top of page
Search
  • alpayuexpress

112 पर पुलिस को मिली बच्चे की अपहरण की सूचना!...पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन,मामला सिर्फ गलतफहमी का नि

112 पर पुलिस को मिली बच्चे की अपहरण की सूचना!...पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन,मामला सिर्फ गलतफहमी का निकला


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के फुलवारी गांव में एक मासूम की अपहरण की सूचना पाकर पुलिस हलकान हो गयी। हालांकि मामले की तफ्तीश करने के बाद पूरा मामला सिर्फ गलतफहमी का निकला और बच्चे को बरामद कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए परिजनों को सौंप दिया गया। करंडा के माहेपुर गांव निवासी 7 साल का अंश पुत्र सुनील फुलवारी गांव स्थित अपने ननिहाल में आया था। यहां वो हमउम्र बच्चों संग क्रिकेट खेल रहा था। तभी एक अधेड़ व्यक्ति फौजदार यादव बाइक से आया और बच्चों से वकील यादव के पम्पिंग सेट का पता पूछा। जिस पर अंश ने कहा कि उसे पता है और वो पम्पिंग सेट तक पहुंचाने के लिए बाइक पर बैठकर चला गया। लेकिन वो भी सही पता नहीं बता पाया। जिसके बाद फौजदार सही पता जानने के लिए देवचन्दपुर उपडाकघर के पोस्टमैन के यहां चला गया। उसी के चक्कर में देर हो गया। जब काफी देर तक अंश घर नहीं आया तो परिजनों ने साथ खेलने वाले बच्चों से पूछा तो उन्होंने पूरी बात बता दी। जिसके बाद बच्चे के अपहरण की आशंका जताकर महिलाएं रोने लगीं। ये देखकर वहां मौजूद एक दूध वाले ने 112 पर अपहरण की सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस हलकान हो गई। तत्काल पता लगाया गया तो बच्चे का पता लगा। जिसके बाद फौजदार से पूछताछ करके व संतुष्ट होकर बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया।


3 views0 comments
bottom of page