top of page
Search

108 एंबुलेंस में!...सुरक्षित प्रसव के दौरान गूंजी कन्या की किलकारी

alpayuexpress

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


108 एंबुलेंस में!...सुरक्षित प्रसव के दौरान गूंजी कन्या की किलकारी


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2012 में चलाई गई एंबुलेंस सेवा मौजूदा वक्त में लोगों को लगातार अपने सेवा के माध्यम से लाभ पहुंचा रही। इसी क्रम में प्रसव पीढ़ा बढ़ जाने से 108 एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा स्वस्थ है।

108 एंबुलेंस के अखंड सिंह ने बताया कि सैदपुर ब्लाक के जीयनचक गांव से आशा कार्यकर्ता कंचन द्वारा शुक्रवार की सुबह एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट विशाल यादव और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुनील कुमार यादव पहुंचे। जहां पर गुड़िया बिंद पत्नी अजीत बिंद (27 साल) को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर आशा कार्यकर्ता और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन द्वारा एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। जहां पर गर्भवती ने कन्या को जन्म दिया। इसके पश्चात जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने जच्चा और बच्चा को सुरक्षित बताया। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार 108 एंबुलेंस सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page