top of page
Search
  • alpayuexpress

108 एंबुलेंस ने फिर एक बार दिया जीवनदान!...समय से अस्पताल पहुंचाकर एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट ने बचाई

108 एंबुलेंस ने फिर एक बार दिया जीवनदान!...समय से अस्पताल पहुंचाकर एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट ने बचाई युवक की जान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 108 एंबुलेंस ने एक बार फिर से समय से मरीज को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई है। गाजीपुर नगर के रौज़ा के पास एक गड्ढे में गिरकर चंदौली निवासी जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। वहां से ईएमटी और पायलट मरीज को जिला अस्पताल से रेफर किए जाने पर उसे लेकर वाराणसी के लिए चले। 108 एंबुलेंस के प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि घायल जितेंद्र यादव पुत्र खरपत यादव को ईएमटी राजविजय और पायलट बृजेश यादव ने समय से वाराणसी के बीएचयू पहुंचाकर उसकी जान बचा ली।

2 views0 comments

Yorumlar


bottom of page