- alpayuexpress
बहरियाबाद थाने के एसआई समेत 10 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप

जुलाई बुधवार 29-7-2020
अभिषेक राज किशोर पाल , ( जखनिया/गाजीपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
बहरियाबाद। स्थानीय थाने में ही मंगलवार को कोरोना बम फूट गया और जांच में थाने के एसआई समेत कुल 10 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित निकले। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। मंगलवार को थाने के पुलिसकर्मियों ने अपनी कोरोना जांच सादात स्थित पीएचसी पर कराई थी। जिसमें एसआई समेत 6 कांस्टेबल, गार्ड व एक सरकारी और एक निजी फॉलोवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिसके बाद थाने पर हड़कंप मच गया और उनके संपर्क में आने वाले भी चिंतित हो गए। थानाध्यक्ष रामनेवास ने बताया कि सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन करने के लिए नंदगंज स्थित लेवल 1 अस्पताल में भेजा गया है। बताया कि थाने में अब तक 11 कर्मी संक्रमित मिले हैं। बताया कि थाने के 77 में से 67 लोगों ने जांच करा लिया है। शेष में 10 में से 7 छुट्टी पर हैं और 3 को कल जांच के लिए भेजा जाएगा। बताया कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की कमी तो हुई है लेकिन लॉ एंड ऑर्डर को संभाल लिया जाएगा।