- alpayuexpress
10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
जुलाई मंगलवार 14-7-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
*वाराणसी।* रामनगर थाना अंतर्गत डोमरी गांव के एक खाली मकान में मंगलवार को 10 वर्षीय बालक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा कि भोजपुर थाना मुगलसराय, चंदौली निवासी शिवकुमार सेठ उर्फ पल्लू का इकलौता पुत्र कृष्णा सेठ सोमवार रात घर से अचानक गायब हो गया। परिजन पुलिस को सूचना देने के बाद पूरी रात उसकी तलाश करते रहे।
सुबह बच्चे की तलाश के दौरान उन्हें जानकारी हुई कि एक बच्चे का शव डोमरी गांव में मिला है। सुचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में वहां पहुंचे। इकलौते पुत्र को मृत देख परिजन रोने-बिलखने लगे। पुलिस ने छानबीन के दौरान बताया कि मृत बच्चे के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं दिखा है। लेकिन गले में निशान देखा सम्भावना जताई गई कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई है। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।