10 वर्ष से 50 वर्ष तक के कलाकारों का आडिशन के तहत गाज़ीपुर से 12 कलाकारों को किया गया चयनित
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु अंतर्राष्ट्रीय संस्था ओमकारम् के तत्वाधान में गाजीपुर में ‘‘राम रमैया‘‘ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के विजन लोकल फाॅर वोकल को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में चले आडिशन में कई जनपदों से 10 वर्ष से 50 वर्ष तक के कलाकारों का आडिशन हुआ। इसी के तहत गाज़ीपुर से 12 कलाकारों को चयनित किया गया। जिन्हें भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा के साथ मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। इसके पश्चात चयनित 12 कलाकारों मे से 4 को चयनित किया जायेगा जो पूरे देश में कुल 25 कंसर्ट में अनूप जलोटा के साथ लाइव होगें। इसी के साथ आज अनूप जलोटा गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि राम रमैया कार्यक्रम का मुख्य मकसद छिपी हुई प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर से भी 12 कलाकार चयनित हुए हैं। जो मेरे साथ मंच साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को अध्यात्म के प्रति लगाव पैदा करने के मकसद से है। क्योंकि लोगों को जितना देश से प्रेम करना चाहिए उतना ही धर्म से भी प्रेम करना चाहिए। गाजीपुर के गंगा तट स्थित कलेक्टर घाट पर राम रमैया कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा। अनूप जलोटा ने बताया कि इसी तरह अन्य जनपदों में भी प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास जारी रहेगा।
Comments