top of page
Search
alpayuexpress

10 निपुण बच्चों को व 5 टीचर ऑफ द मंथ को किया सम्मानित!...मखदुमपुर प्राथमिक विद्यालय पर लगे स्मार्ट क

10 निपुण बच्चों को व 5 टीचर ऑफ द मंथ को किया सम्मानित!...मखदुमपुर प्राथमिक विद्यालय पर लगे स्मार्ट क्लास का बीएसए ने काटा फीता


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


भीमापार/सादात। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने स्मार्ट क्लास का फीता काटकर शुभारंभ किया और इसे बच्चों की शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए बेहतर बताया। इस दौरान उन्होंने 10 बच्चों का प्रवेश फॉर्म भरकर खुद ही नामांकन किया और नामांकित छात्रों में कॉपी, पेन और चॉकलेट आदि वितरित किया गया। उन्होने कक्षास्तर के अनुरूप भाषा एवं गणित विषय के निर्धारित निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले 5 निपुण बालक व 5 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद कक्षा कक्ष संचालन में सकारात्मक योगदान एवं नवाचार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले ब्लॉक के 5 शिक्षकों को टीचर ऑफ द मंथ से सम्मानित करने के साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और शिक्षक सूर्यप्रताप सिंह सहित सभी की तारीफ भी की। कहा कि गांव के हर बच्चे को शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा में जोड़ना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पांडेय, एआरपी रमाशंकर सिंह, राजेश यादव, संजय सिंह, रामदरश, सतीश सिंह, संजय कश्यप, अरुण, राहुल, पीयूष, अरविन्द, अफसाना, शैलजा, प्रीति, राजेश कुमार आदि रहे। संचालन राजेश यादव एवं कुद्दुस अहमद ने संयुक्त रूप से किया। आभार सूर्य प्रताप सिंह व प्रधानाध्यापक रामउग्रह यादव ज्ञापित किया।


1 view0 comments

Comments


bottom of page