1 से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान!...एसडीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, ब्लॉक व नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर के तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में आगामी संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, ब्लॉक व नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित करके अभियान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया और आगामी 26 मार्च तक संचारी रोग अभियान के एक माह में किए जाने वाले एक्शन प्लान यानी कार्य योजना देने का निर्देश दिया। कहा कि इस समय संचारी रोगों के फैलने का सबसे मुफीद समय चल रहा है। ऐसे में अपने घरों में एक चम्मच पानी भी लम्बे समय तक इकट्ठा न होने दें। कहा कि बीते साल क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप फैला था। ऐसे में बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। संचारी रोग के बाबत कहा कि 1 से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। जिसके तहत पूरे क्षेत्र में लोगों को साफ सफाई आदि के लिए जागरूक किया जाएगा। कहा कि पूरी आस्तीन के शर्ट व पैंट पहने, क्योंकि इस तरह के मच्छर दिन में और अधिकांश शरीर के निचले हिस्से में काटते हैं। एसडीएम ने कहा कि नगर पंचायत कर्मियों द्वारा रोजाना कस्बे के सभी वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा फॉगिंग, दवाओं का छिड़काव आदि कराया जा रहा है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने कहा कि संचारी रोग पर लगाम लगाने के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे। कहा कि शासन इसके लिए बेहद गम्भीर है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव, खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश कुमार, पशु चिकित्सक, नगर पंचायत कर्मी आदि रहे।
Comments