top of page
Search
  • alpayuexpress

1 करोड़ 30 लाख रुपये का भुगतान का मामला!... घोटाले की जांच सही पाए जाने पर 3 अधिकारी होंगे निलंबित

1 करोड़ 30 लाख रुपये का भुगतान का मामला!... घोटाले की जांच सही पाए जाने पर 3 अधिकारी होंगे निलंबित


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


ख़बर गाजीपुर से हैं। जहां लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने बड़ा खेल करते हुये बिना काम कराये सड़क की मरम्मत के नाम पर 1 करोड़ 30 लाख का भुगतान कर दिया।जमानियां विधानसभा के दिलदारनगर-देवल मार्ग की मरम्मत के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा 31 मार्च को 1 करोड़ 30 लाख रुपये का भुगतान संबंधित ठेकेदार को कर दिया गया जबकि मौके पर किसी तरह का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया।इस घोटाले की जानकारी जब पूर्व बीजेपी विधायक सुनीता सिंह को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की।पूर्व विधायक की शिकायत पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जांच करायी तो मामला सही पाया गया।

जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम द्वारा जांच में पाया गया कि दिलदारनगर-देवल संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिये 1 करोड़ 30 लाख रुपये का भुगतान तो 31 मार्च को कर दिया गया पर सड़क की मरम्मत का काम जांच के समय तक शुरू ही नहीं हुआ था।जिलाधिकारी ने बताया की ये एडवांस पेमेंट का मामला था और बिना काम कराये 1 करोड़ 30 लाख का भुगतान कर दिया गया।

बता दें लोक निर्माण विभाग के सीडी 1 द्वारा की गयी अनियमितता के मामले में जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी और अब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पतंजलि जी श्रीवास्तव,सहायक अभियंता अनिकेत गुप्ता,जेई अमित यादव और शहनवाज को निलंबित किया जायेगा।


1 view0 comments

Commenti


bottom of page