top of page
Search
alpayuexpress

फ़ोर लेन मार्ग पर पिकप के जोरदार धक्के से युवक की हुई मौत!... दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल

फ़ोर लेन मार्ग पर पिकप के जोरदार धक्के से युवक की हुई मौत!... दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


मरदह:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुर्घटनाओं का दौर इस कदर जारी है कि आपको बताते चलें वाराणसी गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर कैथवली गांव के पास घर से गैस भरवाने जा रहे बाइक सवार अनिल पाल उम्र 30 वर्ष को सामने से मरदह की तरफ से गलत लेन से आ रही पिकप चालक ने धक्का मार दिया जिससे अनिल पाल की मौके पर मौत हो बाइक के पीछे सिलेण्डर लेकर बैठा आशीष पाल उम्र 18 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु मऊ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । दुर्घटना के बाद पिकप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मरदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मरदह थाना के रायपुर बाघपुर गांव निवासी अनिल पाल गांव के निवासी आशीष पाल को साथ लेकर बाइक से गैस सिलेण्डर भरवाने मरदह जा रहा था।कैथवली गांव के पास गलत लेन से सामने से मरदह की तरफ से तीव्र गति से आ रही पिकप ने धक्का मार दिया। हादसे में अनिल की मौके पर मौत हो गयी एवं सिलेण्डर लेकर पीछे बैठे आशीष पाल को ग्रामीणो द्वारा घायलवस्था में उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घर रहकर खेती का कार्य करने वाले व्यवहार कुशल अनिल पाल की मौत की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। रामपति पाल के दो पुत्रों में अनिल पाल छोटा था। अनिल पाल की मौत से पिता रामपति पाल ,माँ धर्मा देवी,पत्नी ममता सहित रिश्तेदारों को रोने बिलखने से गांव का माहौल गमगीन बन गया। अनिल पाल के दो पुत्रों आर्यन उम्र 6 वर्ष ,अनमोल उम्र 4 वर्ष को देखकर सभी की आँखे हो जा रही थी।अनिल के पिता रामपति पाल के तहरीर पर मरदह पुलिस ने अज्ञात पिकप चालक के साथ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page