top of page
Search
  • alpayuexpress

हॉल में हो रही मतगणना की तैयारियां!...टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में 6 टेबलों पर होगा चेयरमैन सभासदों के

हॉल में हो रही मतगणना की तैयारियां!...टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में 6 टेबलों पर होगा चेयरमैन सभासदों के भाग्य का फैसला


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में प्रस्तावित मतगणना स्थल पर टेबल लगाए जा रहे हैं। जिसके लिए हॉल में टेंट के पोल व टेबलों को लगाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि यहां पर 6 टेबलों को लगाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। बताया कि 6 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। हर एक टेबल पर सभासद के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए भी मतगणना होगी। बताया कि सिर्फ अधिकृत एजेंट को ही आने की इजाजत होगी, शेष लोग हमेशा की भांति मतगणना स्थल से निर्धारित दूरी पर रहेंगे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page