होली के सुबह अवकाश की मांग कर पत्रक सौपा!...बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ0 दुर्गेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से मिलकर होली के सुबह 9 मार्च को अवकाश की मांग करते हुए , पत्रक सौपा । ज्ञात हो कि इस वर्ष परिषदीय विद्यालयों में होली का अवकाश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार मात्र दो दिन का ही स्वीकृत है । जिसमें 7 मार्च व 8 मार्च को होली के सुबह ही विद्यालय खोले जाने के निर्देश दिए गए है ।जिससे विद्यालय से दूर निवास करने वाले व अन्य जनपदों के रहने वाले शिक्षकों को विद्यालय के लिए आवागमन में असुविधा होगी । क्योंकि होली के सुबह पब्लिक ट्रांसपोर्ट की उपलब्धता अत्यंत कम होती है । जिसको संज्ञान में लेते हुए , शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर अवकाश देने की मांग की । जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा कहा कि वो इस संदर्भ में जिलाधिकारी महोदया से मिलकर शिक्षकों की अवकाश के सम्बन्ध में दिए गए मांग पत्र से अवगत कराएगे । इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में पीयूष श्रीवास्तव, प्रदीप पांडेय, अदनान अहमद एवं सुशील गुप्ता उपस्थित रहे।
Comments