top of page
Search
alpayuexpress

हेलमेट लगाते तो बच जाती जान!...सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ युवक,एक की हुई मौत तो दूसरा हुआ गंभीर रूप

हेलमेट लगाते तो बच जाती जान!...सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ युवक,एक की हुई मौत तो दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना अंतर्गत बेसो नदी के पुल पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आशीष कुमार पुत्र स्व अंबिका राम (25) अजय कुमार (24) पुत्र मुन्ना राम निवासी मोहब्बतपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल ले गई ।जहां एक युवक आशीष कुमार की मौत हो गई ।अजय कुमार की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए भेज दिया गया। जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है ।दोनों युवक मजदूरी का काम करते है। शुक्रवार सुबह में वह दोनों मोटरसाइकिल से मखदुमपुर अपने रिश्तेदार के छेके में गये थे। वहां से वापस लौट रहे थे ,जैसे ही वह शादियाबाद बेसो नदी पुल के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर तड़पने लगे सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई ।टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मोटरसाइकिल पर जौनपुर का नंबर होने की वजह से दोनों की पहचान भी नहीं हो पा रही थी। काफी समय बाद दोनों की पहचान हुई मृतक की माता पुष्पा देवी व पत्नी खुशबू का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक का विवाह सराय गोविंद निवासी पप्पू राम के घर 5 वर्ष पहले हुआ था ।उसके एक वर्ष की पुत्री जिसका नाम सुगी है। उसकी पत्नी गर्भवती भी है, मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था दो भाई मनीष और सचिन है। अचानक हुए इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बीते माह पूर्व में मृतक आशीष के पिता की मौत पोखर में डूबने से हो गई थी इस तरह से लगातार हुए दो हादसे से पूरा गांव गमगीन हो गया है।

246 views0 comments

Comments


bottom of page