हृदय रोग से पीड़ित संरक्षक पत्रकार साथी कि गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने कि आर्थिक मदद
- alpayuexpress
- Jul 14, 2023
- 1 min read
हृदय रोग से पीड़ित संरक्षक पत्रकार साथी कि गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने कि आर्थिक मदद

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर हृदय रोग से पीड़ित पत्रकार साथी केे आर्थिक मदद के लिए गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने एक आपातकालीन बैठक कचहरी स्थित पत्रकार भवन पर 13 जुलाई को अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय के आहवाहन पर आयोजित की गयी। जिसमें संस्था के संरक्षक व पत्रकार अशोक कुमार श्रीवास्तव की आकस्मिक बाईपास सर्जरी बीएचयू से कराने के लिए संस्था के सदस्यों ने पत्रकार कोष से एक लाख रूपये की आर्थिक मदद करने का प्रस्ताव पारित किया गया और बीमार संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव को एक लाख रूपये का चेक सकलेनाबाद स्थित उनके आवास पर जाकर प्रदान किया गया और उनका कुशलक्षेम भी जाना गया। इस आकस्मिक आर्थिक सहयोग के लिए सभी पत्रकारो ने मिलकर आर्थिक सहयोग करके पत्रकार फण्ड की भरपायी जनसहयोग से करेगा। इस बैठक में अजय राय बबलू, कमलेश यादव, अनिल उपाध्याय, मंजीत चौरसिया, चन्द्र कुमार तिवारी, विनय कुमार सिंह, संजय सिंह, दुर्गविजय सिंह, सूर्यवीर सिंह, आलोक त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, देवब्रत विश्वकर्मा, इंद्रासन यादव, मुमताज गुडडू शशिकान्त शर्मा, प्रदीप शर्मा, शशिकान्त तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Comments