हुई फायरिंग बच गई जान!...हिस्ट्रीशीटर और पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर बदमाशों ने झोंका फायर
अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बीती देर शाम नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सहेड़ी के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक से जा रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य और हिस्ट्रीशीटर अरविंद यादव पर तबतोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में बाइक सवार अरविंद यादव के कान के पास से गोली छूकर निकल गई।
वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग हो-हल्ला करने लगे। जिसकी वजह से बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं गोली से घायल युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया और घायल का इलाज किया जा रहा है। वहीं इमरजेंसी में तैनात डॉ मिथिलेश यादव ने बताया कि यह डिहिया गांव के रहने वाले अरविंद यादव है। इनके चेहरे और कंधे के पास चोट लगी है। देखने से लग रहा है कि गन शॉट है। फिलहाल स्टेबल है। घायल के बेहतर इलाज के लिए सीनियर डॉक्टर को बता दिया गया है। फायरिंग में घायल अरविंद यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहा है। बताया कि किसी काम से राजादी से लौट रहा था कि सहेड़ी के पास अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाश फायरिंग किये। फायरिंग करने वाले बदमाश सामने आएंगे तो पहचान लेंगे। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि घायल के द्वारा तहरीर मिली है। एक नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। घायल हिस्ट्रीशीटर है।
Yorumlar