हुआ कुदरत का करिश्मा!... छोड़ गए थे नवजात शिशु को मरने के लिए,लेकिन मिल गई समाजसेवी मां के आंचल की छांव
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र में स्थित बिहरा गांव के टुनटुन सिंह के घर के बगल में पप्पू सिंह सिपाही के तालाब के पास एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया । जिसमें धर्मशीला सिंह नामक महिला आज सुबह शौच करने गई तो रोनो की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां नवजात शिशु को घेरकर कुत्ते खड़े थे ।
इस मामले की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई । तत्पश्चात इस मौके पर धर्मशीला सिंह ने नवजात शिशु को लेकर पालन पोषण करने के लिए तैयार हो गई । तथा इस मामले की जानकारी बिरनो थानाध्यक्ष सहित डायल 100 को भी दिया । इस मौके पर गांव के लोगों के साथ पंचनामा कर धर्मशीला अपने घर ले जाकर दुध पिलाया । इस नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए कई जगह से लोगों का फोन आ रहा है लेकिन धर्मशीला बच्ची को देने के लिए तैयार नहीं है। इस मामले की जानकारी क्षेत्र वासियों को होने पर तरह तरह की चर्चा हो रही है
Opmerkingen