top of page
Search
alpayuexpress

हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ गुड्डू पर!..आजमगढ़,बनारस,मऊ,गाजीपुर समेत कई जगह है लूट एवं हत्या का मुकदमा है दर्ज

हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ गुड्डू पर!..आजमगढ़,बनारस,मऊ,गाजीपुर समेत कई जगह है लूट एवं हत्या का मुकदमा है दर्ज


अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर


सितम्बर गुरुवार 19-9-2024

आजमगढ़:- खबर गाजीपुर से है जहां जहानागंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ गुड्डू को फिरौती मांगने वाले मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश कर दिया आपको बता दें कि बीते दिन जहानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाला और राकेश यादव उर्फ गुड्डू के द्वारा एक मिल मालिक से फिरौती मांगने पर जहानागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है आपको बता दें कि यह जहानागंज थाने का हिस्ट्री सीटर है साथ ही यह आजमगढ़ गाजीपुर मऊ समेत विभिन्न जनपदों में इसके खिलाफ लूट का मामला है इसके ऊपर लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों नों में पंजीकृत है लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ऐसे हिस्ट्री सीटर एवं अपराधियों पर नकेल कसने की जो जिम्मेदारी संबंधित विभाग को दी थी वह कहीं ना कहीं धारासही नजर आ रही है। आपको बता दें कि गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में दो ल सरिया लूट एवं ट्रक लूट में राकेश यादव उर्फ गुड्डू का नाम काफी दिन तक चर्चाओं में बना रहा है। इसके बाद मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड को हिस्ट्री सीटर राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने अंजाम दिया था इसके बावजूद भी ऐसे अपराधियों पर पुलिस नकेल कसने में कहीं ना कहीं ना कामयाब साबित हो रही है

20 views0 comments

Коментарі


bottom of page