खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
हिस्ट्रीशीटर और तमंचा!...कारतूस व 10 किग्रा गांजा सहित हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में अपराधो पर अंकुश लगाये जाने के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनांक 01.12.2022 को थानाध्यक्ष खानपुर मय हमराही के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति ,रोकथाम जुर्म जरायम में थाना क्षेत्र भ्रमणशील होकर बिहारीगंज डगरा पहुँचे जहाँ उ0नि0 रामसजन यादव मय हमराह का0 अनूप पाठक के साथ वाहन चेकिंग में व्यस्त मिले जिनसे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी के विषय में चर्चा की जा रही तभी मुखबिर आया तथा बताने लगा कि साहब एक व्यक्ति जो मोटर साइकिल पर कोई संदिग्ध वस्तु रखा हुआ है जो तेलियानी की तरफ से बुढीपुर चौराहा की तरफ आ रहा है अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है।मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर साथी पुलिस कर्मियो को अवगत कराते हुए मुखबिर को साथ लेकर प्रस्थान कर तथा जरिए दुरभाष चौकी प्रभारी सिधौना उ0नि0 फूलचन्द्र पाण्डेय को सूचना से अवगत कराते हुए तत्काल विछुननाथ तिराहे पर आने हेतु आदेशित किया गया.हम पुलिस वाले शीघ्रता से विछुडन नाथ तिराहे पर पहुचे तो चौकी प्रभारी सिधौना मय हमराह का0 रवि कुमार के विछुननाथ तिराहे पर मौजूद मिले। हम पुलिस के लोग आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति जो तेलियानी की तरफ से आ रहा था जिसको हम पुलिस के लोगो द्वारा टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया तो नजदीक आने पर हम पुलिस को देखकर वह व्यक्ति गाड़ी मोडकर पीछे की तरफ भागना चाहा तभी मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति है,जिसके पास संदिग्ध वस्तु व सामान है।यह बताते हुए मुखबीर खास हट-बढ गया । तभी हम पुलिस वालो ने एक बारगी दबिस देते हुए दौड़ा कर 15- 20 कदम जाते जाते मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को पकड लिया गया। जिसका नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम अजीत यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी ग्राम सरवरपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर बताया तो ज्ञात हुआ कि यह स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । उसके पास के 01 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा मोटर साइकिल में बधी बोरी से 10 किलो अवैध गाजा नाजायज बरामद हुआ । जिसको समय करीब 20.05 बजे विछुडनाथ तिराहा ग्राम बभनौली से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 221/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 222/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
Comments