हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में!..अत्याधुनिक प्राचार्य कक्ष का हुआ उद्घाटन,उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया गया
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर :- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय,में अत्याधुनिक प्राचार्य कक्ष का उद्घाटन जमानियां क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह,पूर्व प्राचार्य डां अनिल कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष शिक्षक संघ डां काशीनाथ सिंह, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डां. सविता भरद्वाज, प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय,प्रबंधक लछिराम सिंह यादव के आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस क्रम में सभी का उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पुराछात्र मन्नू सिंह ने कहा कि परस्पर निर्भरता ही जीवन के लिए विशिष्ट है। हमें परिवर्तन को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन स्व में भी विश्वास करना जरुरी है। हमें अपनी जड़ को मजबूत करना है। हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना है। हमें आधुनिक बनना है लेकिन यह भी ध्यान रहे कि यह आधुनिकता मानसिक हो। शिक्षा एवं शिक्षक का मुख्य उत्तरदायित्व समाजिक संस्कार है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ न्याईछावर करना है। भाषा से तेज कर्म की भाषा होती है।
कार्यक्रम में इतिहास विभागाध्यक्ष डां संजय सिंह,प्रो.अरूण कुमार,डां राकेश कुमार सिंह डां. लालचंद पाल,बिपिन कुमार निलेश कुमार अमित कुमार, कर्मचारीगण एवं छात्र छत्राएं उपस्थित रहे।
Comments