top of page
Search
  • alpayuexpress

हिंदू कालेज एम. ए.अंतिम वर्ष हिंदी की शिक्षार्थियों की मौखिकी पच्चीस मई को

हिंदू कालेज एम. ए.अंतिम वर्ष हिंदी की शिक्षार्थियों की मौखिकी पच्चीस मई को


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.ए.हिंदी के शिक्षार्थियों की मौखिकी 25.05.2023 गुरुवार को प्रातः 09.30 बजे हिंदी विभाग में प्रारंभ होगी।संबंधित छात्र छात्राएं विभागीय आंतरिक परीक्षक सहायक आचार्य बिपिन कुमार से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा 'शास्त्री' ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को मौखिकी के समय प्रवेश पत्र के साथ अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित होना है।परीक्षा में अनुपस्थित छात्र छात्राओं की मौखिकी/परीक्षा दुबारा इस केंद्र पर संपन्न हो सकेगी।परीक्षा छूटने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित छात्र-छात्रा की होगी।

1 view0 comments

Kommentare


bottom of page