हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में!...स्काउट प्रशिक्षुओं ने प्राथमिक उपचार व रस्सी गांठने की कला
- alpayuexpress
- Feb 22, 2023
- 1 min read
हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में!...स्काउट प्रशिक्षुओं ने प्राथमिक उपचार व रस्सी गांठने की कला सीखा

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर-: खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ब्लाक अंतर्गत उदय प्रताप महिला महाविद्यालय कुतुबपुर खेताबपुर गाजीपुर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे , प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन विद्यालय के स्काउट प्रशिक्षु शिक्षकों को यातायात नियम, रोड़ पर लगे सिग्नल लाल, पीली, हरी बत्तियों के संकेत, जेब्रा लाइन क्रास करने के तरीके व बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तरीके, आपदा प्रबंधन, सीपीआर ट्रीटमेंट, रस्सी गांठ बांधने के तरीके, राष्ट्र सेवा एवं आपातकालीन परिस्थितियों में टेंट बनाकर रहने के तौर तरीके सिखाए । इस विद्यालय के संरक्षक श्यामा यादव ने शिविर का निरीक्षण करने के उपरांत कहा की स्काउट प्रशिक्षण से बच्चे किसी भी विषम परिस्थिति में निपटने के लिए तैयार रहेंगे । तथा इस प्रशिक्षण से बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना बढ़ेगी एवं आपसी समरसता बढ़ेगी। तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने शिविर के माध्यम से प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान , जल संरक्षण , पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान सहित आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा। और बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों में निपटने के लिए तैयार रहेंगे । इस शिविर को प्रशिक्षण प्रियंका सिंह ने दिया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक उदय प्रताप यादव , प्रेमचंद्र यादव , सुरेंद्र यादव , प्रमोद सिंह , गरिमा सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Comments