हास्पिटल में अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर!...एक्स-रे और 24 घंटे पैथोलाजी की सुविधा उपलब्ध ।
- alpayuexpress
- May 22, 2023
- 1 min read
हास्पिटल में अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर!...एक्स-रे और 24 घंटे पैथोलाजी की सुविधा उपलब्ध ।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में जनरल सर्जरी के अलावा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की व्यवस्था उपलब्ध है। इस संदर्भ में सर्जन डा. एम कृष्णा प्रसाद बताया कि हास्पिटल में हार्निया, पथरी, हाइड्रोशील, बच्चेदानी, अपेंडिक्स व बवासीर के अलावा अन्य रोगों का भी सफलतापूर्वक आपरेशन किया जा रहा है। इस हास्पिटल में अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर, एक्स-रे और 24 घंटे पैथोलाजी की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि लेप्रोस्कोपिक दूरबीन विधि द्वारा आपरेशन की उत्कृष्ट व्यवस्था है। पूरे पूर्वांचल में बहुत ही कम कीमत पर पथरी, बवासीर, अपेंडिक्स आदि का आपरेशन दूरबीन विधि से हो रहा है। इस आपरेशन में बहुत ही कम समय में छोटा का चीरा लगाकर किया जाता है। दूरबीन विधि के अपरेशन बहुत ही सफल हो रहे हैं जिसमें कम समय के साथ-साथ कम खर्च आता है। ग्रामीण अंचलों में लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Comentarios