हास्टल,बैरक का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से!..आठ थानों के बैरक व विवेचना कक्ष का हुआ लोकार्पण सम्पन्न
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर उ0प्र0 पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु जनपद गाजीपुर के पुलिस लाईन स्थित साइबर थाना व थाना गहमर में साइबर सेल तथा जनपद के आठ थानों के हास्टल/ बैरक व विवेचना कक्ष का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोक भवन सभागार, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से पूर्ण किया। इसमें थाना रेवतीपुर, थाना गहमर, थाना नगसर हाल्ट, थाना दुल्लहपुर, थाना करीमुद्दीनपुर व थाना भुड़कुड़ा में 16-16 पुलिसकर्मीयो हेतु हास्टल/ बैरक तथा थाना मुहम्मदाबाद व भांवरकोल प्रत्येक में 32-32 पुलिसकर्मियों हेतु हास्टल/बैरक का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया। लोकार्पण के इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा थाना गहमर में उपस्थित रहकर जनपद के सम्बन्धित थानों के कार्यक्रम को सुचारू व सकुशल रूप से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर मय पुलिस बल तथा वहां की सम्मानित जनता भी उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित रही।
Comments