हार्वेस्टर की चपेट में आने से अधेड़ महिला की हुई मौत!...ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गढार गांव में धान की कटाई कर रहे हार्वेस्टर मशीन के चपेट में आने से एक अधेड़ महिला मौत हो गई ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ार गांव के सिवान में डेहमा गांव निवासी जितेन्द्र तिवारी के खेत में हार्वेस्टर द्वारा धान की कटाई हो रहा था । बताया जा रहा है कि हार्वेस्टर से कटाई के दौरान खेतों में गिरे धान की बाली को इकठ्ठा करते समय ताजपुर गांव निवासी विश्राम राजभर की पत्नी बुधनी देवी उम्र 48 वर्ष की चपेट में आने से मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही बताया जा रहा है घटना की नज़ाकत भापते हुए चालक तेजी से फरार हो गया। मृतका की तीन पुत्र एवम एक पुत्री है।घटना की लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया गया है। तहरीर नहीं मिली है।
Comments