top of page
Search
  • alpayuexpress

हाफिज़ अब्दुल मन्नान अंसारी की स्मृति में जरूरतमंदों मे हुआ कम्बल वितरण

बहरियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


हाफिज़ अब्दुल मन्नान अंसारी की स्मृति में जरूरतमंदों मे हुआ कम्बल वितरण


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। स्थानीय तहसील जखनियां अन्तर्गत बहरियाबाद मे अल्हाज़ हाफिज़ अब्दुल मन्नान (रह०) की स्मृति में आज बारह जनवरी दिन बृहस्पतिवार को हाफिज़ फाउंडेशन बहरियाबाद गाजीपुर के तत्वाधान में चेयरमैन अल्हाज अब्दुल माजिद ,अब्दुल खालिक( ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आराजी कस्बा स्वाद ) अब्दुल बासित आमिर (सेक्रेट्री हाफिज़ फाउंडेशन)डॉ बदरुद्दीन शात्री (बीजेपी नेता एवं प्रबंधक बदरूल उलूम शादियाबाद) डॉ० अब्दुल वारिस सलमान (डायरेक्टर AMH The Medcity)के हाथों से जरूरत मंदों (विधवा, गरीब) को कंबल वितरण किया गया इस मौके पर शब्बर हसन,राजेश यादव, अब्दुल कादिर कुरैशी , मजीद कुरैशी, सलीम अंसारी, उपेंद्र कुशवाहा, अब्दुल मोयीद फैज़ान, कैफ हसन, मो० आदिल , हस्सान, इसरार ,आदिल आदि लोग उपस्थित थे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page