हाई वोल्टेज आपूर्ति होने के चलते!...निजी भवन में चल रहे सचिवालय में लगी आग,हजारों रूपए कीमत के इलेक्ट्रिक सामान जलकर हुवा राख
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां क्षेत्र के शाहापुर सोमरराय गांव स्थित निजी भवन में चल रहे सचिवालय में हाई वोल्टेज आपूर्ति होने के चलते अंदर लगे हुए हजारों रूपए कीमत के कई उपकरण आदि जलकर खराब हो गए। धुआं निकलता देख लोगों ने प्रधान को सूचना दी। जिसके बाद बिजली काटकर किसी तरह आग बुझाया गया। शासन के निर्देश पर गांव में 11 लाख रूपए की लागत से ग्राम सचिवालय बनवाया गया। लेकिन कई साल बीतने के बावजूद अब तक वो आधा अधूरा ही बना है। जिसके चलते गांव के ही एक निजी भवन को किराए पर लेकर उसमें सचिवालय का कार्य किया जाता है। इस दौरान वहां विद्युत आपूर्ति काफी तेज हो गई। जिसके चलते अंदर रखी बैटरी, इन्वर्टर, बोर्ड सहित हजारों रूपए कीमत के इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गए। वहां से धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रामाधार चौहान को सूचना दी। जिसके बाद प्रधान ने कमरा खोला को अंदर सब जल रहा था। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इसकी जानकारी न तो ग्राम प्रधान और न ही ग्राम विकास अधिकारी ने ही दी है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।
Comments