हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से होगी शुरु!..विद्यालयों में प्रशासन द्वारा की गई चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
- alpayuexpress
- Feb 20, 2024
- 2 min read
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से होगी शुरु!..विद्यालयों में प्रशासन द्वारा की गई चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

आदित्य कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 22 फरवरी से शुरु हो रही परीक्षा को नकलविहीन तथा शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर क्षेत्रीय विद्यालयों में प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विदित है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी। इस बोर्ड परीक्षा में शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज , इंदिरा बालिका उ.मा. विद्यालय नंदगंज , श्री ठाकुरजी रामलक्ष्मण जानकी इंटर कॉलेज बरहपुर, सावित्री बालिका इंटर कॉलेज बरहपुर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर में परीक्षाएं संचालित होगी। जिसका डीवीआर सीधे राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर से जुड़ा रहेगा। प्रत्येक गतिविधियों पर जिला विद्यालय निरीक्षक की नजर रहेगी। इसको और पारदर्शी बनाने के लिये परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा दोनों पालियों में पुरुष तथा महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबन्ध किये गये है। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए डबल लॉकर रुम में आगे और पीछे कैमरे लगाए गए हैं। क्षेत्र में बनाये गये परीक्षा केंद्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों ने अनुसार इंदिरा बालिका हाईस्कूल नंदगंज में हाई स्कूल में 110 व इंटरमीडिएट में 185 परीक्षार्थी , शहीद स्मा. इं. कॉ.नंदगंज में हाईस्कूल में 493 व इंटरमीडिएट में 424 परीक्षार्थी, सावित्री बा. इं कॉ.बरहपुर में हाईस्कूल में 479 व इंटरमीडिएट में 571परीक्षार्थी, श्री ठाकुर जी राम लक्ष्मण जानकी इंटर कालेज बरहपुर में हाईस्कूल में 217 व इंटरमीडिएट में 268 छात्र- छात्राएं बोर्ड की परीक्षा देंने के लिये अधिकृत किये गये है। परीक्षार्थियों के बैठने के लिये प्रत्येक कमरे का सीटिंग प्लान बनाया जा रहा है। बुधवार को सभी कमरों में परीक्षार्थियों के बैठने वाली सीट पर चस्पा कर दिया जायेगा। बनाये गये सभी परीक्षाकेंद्रों पर बोर्ड परीक्षा को शान्ति पूर्वक, सकुशल एवं सुचारू रुप से सम्पन्न कराने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।
Comentários