खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
हाइवे किनारे पुलिया के नीचे पिकअप चालक का शव मिलने से मचा हड़कंप
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ख़ानपुर क्षेत्र के सादिभादी में हाइवे किनारे पुलिया के नीचे पिकअप चालक रमेश सोनकर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। सादि भादी में हाइवे पर बने पुलिया के नीचे सीमेंटेड फर्श पर सिर के बल गिरा हुआ रमेश का शव पड़ा था। वाराणसी जिले के चौबेपुर थाने के श्रीकंठपुर निवासी पचीस वर्षीय पिकअप चालक रमेश लाल सोनकर पुत्र प्यारेलाल शुक्रवार की रात सैदपुर बाजार में अंडा पहुचा कर देर रात बारह बजे पिकअप लेकर वाराणसी के लिए चल दिया। शनिवार को पिकअप मालिक अपने वाहन को सादि भादी में हाइवे पर खड़ा देखकर बस से उतर गया। राहगीर की सूचना पर सिधौना पुलिस चौकी के सिपाही पहुचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के घरवालों को सूचित किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि संभवतः ड्राइवर हाइवे किनारे गाड़ी खड़ाकर शौच करने के चक्कर में पुलिया से नीचे गिर पड़ा है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच पड़ताल की जाएगी।
Comments