हर घर जल योजना!...यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने देवकली के दो गांवों में दो नई पानी टंकियों का किया लोकार्पण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
देवकली। खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर जल जीवन मिशन के बैनर तले सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने देवकली के दो गांवों में पानी टंकी का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सरवरनगर व मुस्लिमपुर में योजना के तहत नवनिर्मित जल निगम की पानी टंकियों का लोकार्पण करते हुए सरकार की जमकर तारीफ की। कहा कि इन पानी की टंकियों से अब हर व्यक्ति को पानी सुलभ होगा। कहा कि मुझे सूचना मिलती थी कि क्षेत्र में लोगों को पानी के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है। कहा कि सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति को पानी जैसी मूलभूत चीजों के लिए परेशानी न झेलनी पड़े। जिसके लिए हर घर जल योजना का शुभारंभ किया गया है। इसी योजना के चलते आज ये पानी टंकियां बनी हैं। कहा कि केन्द्र व प्रदेश में सत्तारुढ़ मोदी व योगी की सरकार द्वारा चातुर्दिक विकास किया जा रहा है। जिससे विपक्षी दल निराश हो चुके हैं और कुछ रास्ता न समझ आने पर आमजन को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। लेकिन वो अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगे। कहा कि पूरे प्रदेश में शुद्ध पेयजल के लिए हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना, बेहतर शिक्षा आदि के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके पश्चात उन्होंने अपील किया कि पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए नल को खुला न छोड़ें। कहा कि बरसात के पानी को गांव में संचित करने की कोशिश करें। कहा कि परिवार को खुशहाल रखने के लिए माता पिता की सेवा करें। बेटा या बेटी से शराब व गुटका न मंगाये। मजदूरों का सम्मान व उचित मजदूरी दें और हो सके तो पानी अवश्य पिलाएं। कहा कि महिलाएं घर, गांव व परिवार की स्वच्छता पर ध्यान दें। स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगासन करें। कहा कि मोदी व योगी सरकार में देश व प्रदेश सुरक्षित है। इस मौके पर पूर्व विधायक शिवपूजन राम, दयाशंकर पाण्डेय, तेरसू यादव, नरेन्द्र कुमार मौर्य, अखिलेश कुशवाहा, गणेश सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, जनार्दन सिंह, अभय प्रकाश सिंह, गुरुप्रसाद गुप्ता, नागेन्द्र प्रसाद, अखिलेश सिंह, कमलेश पाण्डेय, धीरेन्द्र नाथ पाण्डेय आदि रहे।
Comentarios