हनुमान मंदिर में घुसकर!...अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़!..पुजारी को मारने की धमकी देकर अराजक तत्व हुवे फरार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर थानाक्षेत्र के महुलियां गांव में अराजक तत्वों ने बाबा कीनाराम कुटिया पर बने हनुमान मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ ही मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा एक आंख क्षतिग्रस्त कर दी। सुबह घटना का पता चलने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश पनप गया। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। इस मामले में मंदिर के पुजारी ने हिस्ट्रीशीटर सहित 4 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। गांव में स्थित उक्त कुटिया पर हनुमान मंदिर है। जिसमें हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। पुजारी रामदास बाबा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मैं मंदिर पर ही मौजूद था। इस बीच शराब पीकर मंदिर में गांव के अराजक तत्व राकेश यादव सिपाही पुत्र लालजी यादव, मुलायम यादव अमरजीत पुत्र रामअवध, राजू यादव पुत्र महेंद्र व मुकेश यादव मन्नर पहुंचे और वहां अभद्रता करते हुए गालियां देने लगे। फिर वहीं पर शराब पीने लगे। रोकने पर उन्होंने वहां लगे कई बल्ब व होल्डर आदि को तोड़ दिया। जब मैंने रोका तो उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा की एक आंख को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुजारी को मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुजारी ने बताया कि गांव का मंदिर होने के नाते वहां पर ताला नहीं लगता। इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची और मुआयना किया। पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुजारी ने बताया कि उसमें से एक बदमाश मुलायम यादव थाने का हिस्ट्रीशीटर है और अब तक फरार चल रहा है।
Comments