हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार!...एमपी एमएलए कोर्ट दोषी मुख्तार की सजा का जल्द करेगी ऐलान
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं, गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट से गैंगस्टर के एक मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार कर दिया गया है ! 26 अक्तूबर 2023 शाम को 4:00 बजे मुख्तार अंसारी जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कोर्ट में उपस्थित थे, जबकि इस केस में उनके सहयोगी सोनू यादव पुलिस कस्टडी में कोर्ट में उपस्थित रहे। एमपी एमएलए कोर्ट के जज ने मुख्तार और सोनू यादव को गैंगस्टर के इस मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें कल सजा सुनाने की बात कही, इस बात की पुष्टि मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने मीडिया से की है , मीडिया से खास बातचीत में लियाकत अली ने बताया की 2009 के ये दो मामले हैं , जिसमें एक करंडा थाने का कपिल देव सिंह हत्याकांड है और दूसरा 2009 का ही मीर हसन की हत्या का प्रयास मोहम्मदाबाद कोतवाली का मामला था इन दोनों मामलों को मिलाकर 2010 में गैंग चार्ट बना था , जिसका मुकदमा चल रहा था ।जिसमें आज जज साहब ने मुख्तार अंसारी को दोषी मानते हुए कल 27 तारीख को फैसला सुनाने की बात कही है उन्होंने कहा है कि हमें न्याय की पूरी उम्मीद है और अगर यहां से नया नहीं मिला है तो हम अब हाई कोर्ट जाएंगे और हमको वहां से न्याय जरूर मिलेगा ।
Comments