सौम्या पांडे का नहीं दलालों का है बोल वाला!...एआरटीओ कार्यालय में ड्राइवरी लाइसेंस के नाम पर हो रही हजारों की वसूली
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां पर वायरल विडियो ने पूरे विभाग हड़कंप मचा दिया । आप को बता दें।कि वायरल विडियो एआरटीओ कार्यालय का बताया जा रहा है जहां पर ड्राइवरी लाइसेंस के नाम पर विभागीय लोगों को कमीशन देते समय विडियो वायरल हो रहा है जहां पर विडियो साफ तौर देखा जा सकता है विडियो में दलाल के यह भी बताया जा रहा यह पैसा सभी विभागीय लोगों को देना पड़ता । इससे पहले भी एआरटीओ कार्यालय चर्चाओ का केंद्र बना रहा है आरटीओ कार्यालय में एसडीएम में बीते दिनों पहले दलालों को लेकर छापा मारा था जिसमें सभी दलाल मौका देखकर भाग निकले थे फिलहाल इस मामले के शिकायत एआरटीओ सौम्या पांडे से करने के बाद उन्होंने बताया है कि शीघ्र ही मामले की जांच कर उचीत कर कार्रवाई करूंगी।
Commentaires