top of page
Search
  • alpayuexpress

सड़क कीचड़ में हुई तब्दील!...नौकरीपेशा,किसान महिलाए,स्कूली बच्चे,बूढ़े घुटने भर कीचड़ के दलदल में आने जाने को मजबूर

सड़क कीचड़ में हुई तब्दील!...नौकरीपेशा,किसान महिलाए,स्कूली बच्चे,बूढ़े घुटने भर कीचड़ के दलदल में आने जाने को मजबूर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


अगस्त रविवार 11-8-2024

गाजीपुर:-खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर बारिश के मौसम में सड़कें बदहाल हो गई हैं। कच्ची सड़क होने के कारण कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिसमें चलने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं। ग्राम पंचायत मरदह के ब्लाक मुख्यालय के कुछ मीटर दूरी पर एक कच्चा रोड है जो नेशनल हाईवे पर जुड़ता है करीब 200 मीटर एक दम दलदल होने के कारण रास्ते की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। दर्जनो घरों का निवास होने से रोज इसी दलदल वाले रास्ते से नौकरीपेशा लोग,किसान महिलाए ,स्कूली बच्चे,बूढ़े घुटने भर दलदल में आने जाने को मजबूर है कई बार रोड निर्माण के लिए मांग कर चुके हैं निवाशियो ने बताया कि यह रास्ता बरसात की शुरुआत होते ही कीचड़ की समस्या बनी रहती है। कीचड़ की वजह से आए दिन कोई ना कोई इस रास्ते पर आने जाने वाला फिसल कर गिरते रहते हैं। एक तरफ जहां सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर समूचे देश को स्वच्छ बना रही है वहीं गांवों की स्थानीय सरकार सफाई को नजरअंदाज कर रही है। इस मामले को लेकर कई बार ग्राम प्रधान को अवगत करवाया गया जनसूनवाई पोर्टल साहित बीडीओ कार्यकाल मरदह में भी इसकी सूचना दी गई, इसके बाद भी रोड निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। कीचड़ होने की वजह से आवाजाही में हो रही परेशानी को लेकर लोगों में रोष है। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। उनका इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं है और न ही विभागीय प्रशासन ध्यान दे रहा है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page