top of page
Search
  • alpayuexpress

स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा पर आयोजित विशेष शिविर मे कुल 52 गर्भवती महिलाओं का हुआ जांच।

स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा पर आयोजित विशेष शिविर मे कुल 52 गर्भवती महिलाओं का हुआ जांच।


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। जिले के भांवरकोल मुख्यालय परिसर स्थित पा़थमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा पर आयोजित विशेष शिविर मे कुल 52 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें हिमोग्लोबिन, एच आई वी, हेपिटइटिस बी, मलेरिया, कोरोना, ब्लड प्रेशर, तथा वजन का परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरान्त उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर मौजूद चिकित्सा प़भारी डा0विकास कुमार तिवारी ने मौजूद सभी एन एम एवं आशा बहुओं को बताया कि अब प़त्येक माह के 1 ,9, 16 एवं 24 तारीख को सभी गभॆवती महिलाओं परीक्षण कराया जाएगा। इस मौके पर शिविर में फार्मासिस्ट ए0 डी0 कुरेशी, एन एम पिंकी देवी, सुदेवी, पुष्पा यादव, अरविन्द राय,अवधेश कुमार इन्दू यादव, महातिम राम आदि कर्मी मौजूद रहे।

1 view0 comments

Commentaires


bottom of page