सैदपुर /गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
सैदपुर:- खबर गाजीपुर जिले के सैदपुर से है जहां पर श्री बेनी सिंह इंटर कॉलेज लच्छीपुर दौलतपुर गाज़ीपुर में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में पंजीकृत 1181 छात्रों में 1105 छात्र परीक्षा में शामिल हुए । कक्षा 5 में 306 कक्षा 6 में 233 कक्षा 7 में 288 और कक्षा 8 में 278 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले छात्रों को 26 जनवरी को पुरस्कार वितरित किया जाएगा। वही परीक्षा में शामिल छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया जाएगा । श्री बेनी सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओमकार नाथ मिश्र ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में परीक्षा की दृष्टिकोण से अपनी तैयारी को मजबूत रखना एवं आने वाली परीक्षाओं में ऐसी प्रतियोगिताओं से उन्हें मजबूत प्लेटफॉर्म मिलता हैं। उन्होंने कहा की ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में तैयारी के प्रति रुचि का विकास होता है। इस अवसर पर अमित सिंह ,विपिन सिंह, आनंद सिंह, विकास सिंह, रेखा सिंह ,आशुतोष ,श्याम सुंदर आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments