गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
स्वर्णिंम भविष्य की शुभकामना!...एम बी बी एस द्वितीय बैच सत्र एवं चरक शपथ ग्रहण कार्यक्रम

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर। एम बी बी एस द्वितीय बैच सत्र 2022-23 के छात्रों का white coat एवं चरक शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजकीय मेडिकल कालेज में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अर्याका अखौरी कि उपस्थिति में हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस समारोह में प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज वरिष्ट कोषाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं समस्त फैकल्टी मेम्बेर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे जिलाधिकारी छात्र छात्राओ को उनके स्वर्णिंम भविष्य की शुभकामना देते हुए पठन पाठन पर प्रोत्साहित किया। इस दौरान डॉक्टर अन्नू मक्कर ने कालेज के पिछले 1 वर्ष की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनुप्रिया कुमारी ने किया तथा कार्यक्रम के समाप्ति पर डॉक्टर नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments