मनिहारी/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
स्वर्गीय त्रिभुवन पहलवान जिला केसरी के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त किए जखनिया विधायक श्री बेदी राम
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
मनिहारी/गाजीपुर:- शादियाबाद क्षेत्र के मनिहारी ग्राम सभा में बीते दिन पूर्व 11 जनवरी रात्रि 11 बजे त्रिभुवन पहलवान का आकस्मिक निधन हो गया जिस की खबर सुनते ही पूरे ग्राम वासियों और क्षेत्र में सनसनी फैल गई बताते चलें कि त्रिभुवन पहलवान पूरे जिले और पूर्वांचल का नाम रोशन किया था
ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना ने पूरा गांव सर्व समाज जिला व पूर्वांचल पर पूरा कहर टूट गया जब यह सुनने को मिला कि त्रिभुवन पहलवान जिला केसरी अब इस दुनिया में नहीं रहे लोगों को एक बड़ा सदमा सा लगा और यह दुख सुनते ही सभी लोग का कलेजा छलनी हो गया सब की आंखों से आंसू निकलने लगे ग्रामीणों ने बताया कि एक समय यह एक स्तंभ की तरह लोगों के साथ खड़े रहते थे ऐसे अचानक चले जाना बड़ा ही दुखद है उन्होंने पहलवानी के क्षेत्र में जब अपना कदम रखा तो पूरे जिले में तहलका मचा दिया और बताया गया कि एक बार की बात है सैदपुर में एक कुश्ती का आयोजन किया गया था जिसमें दिल्ली के पहलवान और त्रिभुवन पहलवान के बीच कुश्ती प्रारंभ हुई कुश्ती इस कदर चली कि देखने वालों का हुजूम उमड़ गया और दिल्ली के पहलवान को पटकन दी पूरा भीड़ तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गई ऐसे ही उन्होंने आजमगढ़, देवरिया , वाराणसी,दिल्ली लगभग पूर्वांचल में पूरा अपना जलवा कायम रखा था उन्होंने अपना लोहा मनवाया था यह सुनने मैं आता है कि त्रिभुवन पहलवान की कुश्ती को देखने के लिए हजारों हजारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती थी और लोग यह कहते थे इस बार कुछ नया देखने के लिए मिलेगा उनका असमय से जाना परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है जैसे ही सूचना मिली की त्रिभुवन पहलवान इस दुनिया में नहीं रहे तो जखनिया के लोकप्रिय विधायक श्री वेदी राम ने परिवारजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की और बताया कि वह सिर्फ गांव के ही नहीं पूरे जिले वह सर्व समाज के पहलवान थे उनका असमय चला जाना एक बड़ी क्षति हुई है और उन्होंने परिवार जनों को आश्वासन दिया कि उनकी याद में एक मुख्य स्मृति द्वार बनाया जाएगा।
Comments