स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र (आरसेटी) में तीस दिवसीय वूमेन टेलर्स का प्रशिक्षण संपन्न।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। यूबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र (आरसेटी) में तीस दिवसीय वूमेन टेलर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को खंड विकास अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रशिक्षण केंद्र में स्वरोजगार हेतु ग्रामीण अंचल की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते है। 35 व 25 महिलाओं के बैच को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है। अबतक 304 बैच का प्रशिक्षण हो चुका है। लगभग नौ हजार महिला-पुरुष स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। शनिवार के दिन वूमेन टेलर्स का तीस दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। खंड विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को ब्लाक स्तर से चल रहे ग्रामीण विकास मिशन के तहत मिलने वाली सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। आरसेटी निदेशक अजित प्रसाद ने प्रशिक्षुओं के उज्वल भविष्य की कामना की। रीजनल मैनेजर धर्मेंद्र राजौरिया समय-समय पर प्रशिक्षण केंद्र की समीक्षा भी करते है। प्रमाण पत्र वितरण के इस मौके पर प्रशिक्षक राधारानी उपाध्याय, मुकेश श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत तिवारी, अभिषेक सिंह, पंकज शर्मा आदि रहे।
Comments