स्वतंत्रता दिवस पर!..भुडकुडा में प्रभारी निरीक्षक तारावती ने,वही क्षेत्र के कई विद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम
गोपाल पांडे सीनियर रिपोर्टर
अगस्त गुरुवार 15-8-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर जखनिया क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया सरकारी संस्थानों में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया वहीं क्षेत्र के माता कुसुम देवी इंटर कॉलेज कुडिला पर प्राचार्य दिनेश यादव दी सन साइन हायर सेकेंडरी स्कूल पर प्रबंधक विपिन सिंह शहीद इंटर कॉलेज जखनिया पर डॉक्टर विनोद कुमार पांडे अंबेडकर इंटर कॉलेज अलीपुर मदरा पर आमिर अली माता तेतरा देवी इंटर कॉलेज पर अटल सिंह
एसपी मॉडर्न चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में श्याम बिहारी निराला हरिश्चंद्र महाविद्यालय कौला जखनिया पर जवाहर यादव सर्वोदय इंटर कॉलेज पर शंभू नाथ यादव ने ध्वजारोहण किया तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह व कोतवाली भुडकुडा में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने ध्वजारोहण किया क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही क्षेत्र के युवाओं द्वारा कस्बे में तिरंगा रैली निकाली गई माता कुसुम देवी इंटर कॉलेज पर छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति गानों पर विविध कार्यक्रम पेश किए गए
जिस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश यादव द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विपिन कुमार सिंह विभा सिंह प्रियंका सिंह अमीन यादव धीरेंद्र पटेल सतीश सिंह सत्येंद्र भारद्वाज उमाशंकर यादव पारस पांडे कंचन सिंह प्रतिभा पांडे इत्यादि लोग उपस्थित रहे
Comments