top of page
Search
alpayuexpress

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर!...उत्कृष्ट,सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेश

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर!...उत्कृष्ट,सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह से किया गया पुरस्कृत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्वतंत्रता दिवस पर प्रशांत चौधरी थाना प्रभारी करंडा को उत्कृष्ट/सराहनीय कार्य करने पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह से पुरस्कृत किया गया तथा अन्य पुलिस कर्मियों को भी उत्कृष्ट/सराहनीय कार्य करने पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह से पुरस्कृत किया गया,आपको बताते चलें कि देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपने आवास पर ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थिति क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण किया तथा उपस्थिति अधि0/कर्मचरियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ भी दिलायी साथ ही

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारीगण को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया व यू0पी0 112 मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीयों प्रशस्त्रि पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी तत्पश्चात् पर्यावरण संरक्षण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन गाजीपुर में वृक्षारोपण किया गया। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने पुलिस कार्यालय मे तथा समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं थानो पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।

1 view0 comments

Comments


bottom of page