top of page
Search

स्वछता अभियान मे सहभाग!...एमएलसी चंचल ने कार्यकर्ताओं संग की घाट की साफ-सफाई

  • alpayuexpress
  • Jan 16, 2024
  • 1 min read

स्वछता अभियान मे सहभाग!...एमएलसी चंचल ने कार्यकर्ताओं संग की घाट की साफ-सफाई


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर सैदपुर नगर पंचायत स्थित बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ साफ सफाई कार्यक्रम मे मगंलवार को भाग लिया। एमएलसी चंचल ने मंदिर के बगल मे लगे पथ्थर के चबूतरे पर झाड़ू लगाया तथा सीढ़ियों को पानी से धुलाई कर स्वछता अभियान मे सहभाग किया।

एमएलसी चंचल ने कहाँ की यह सफाई अभियान श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पुण्य अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिरों के स्वच्छता अभियान आह्वान पर पुरे देश मे सभी मंदिरो पर स्वछता अभियान चलाया जा रहा हैँ। उन्होंने कहाँ कि कई वर्षो के तपस्या के बाद प्रभु श्रीराम का मंदिर अब बनकर तैयार हुआ हैँ।

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रभु श्रीराम काज में श्रमदान कर इस अभियान का हिस्सा बनना सभी के लिए सौभाग्य की बात हैँ। कार्यक्रम उपरांत अपने निधि से घाट पर 16 लाख रूपये घाट की सीढ़ी एवं चबूतरे का चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने वाराणसी स्थित नमो घाट के तर्ज पर उचित बैठने की व्यवस्था के साथ घाट का और सुंदरीकरण करने हेतु आश्वासन दिया। कहां की एस्टीमेट के अनुसार संबंधित विभाग को धनराशि स्वीकृत कर दिया जाएगा। इस अवसर नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर, अधिशासी अधिकारी, नायब तहसीलदार सैदपुर, आशु दुबे, सभासद गणपत वर्मा, सभासद गणेश वर्मा, सभासद बृजेश जैसवाल, पवन सिंह, हरि शरण वर्मा, प्रिंस यादव, आलोक जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, विनोद प्रजापति, आशीष श्रीवास्तव, शैलू सिंह, ओमकार मिश्र सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page