top of page
Search
alpayuexpress

स्वच्छाग्राही कर्मचारी महासंघ ने निश्चित वेतन और नियमित कार्य!...के लिए बैठक कर कारवां को आगे बढ़ाने

स्वच्छाग्राही कर्मचारी महासंघ ने निश्चित वेतन और नियमित कार्य!...के लिए बैठक कर कारवां को आगे बढ़ाने का लिया निर्णय

आदित्य कुमार सीनियर क्राईम रिपोर्टर


गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिले के स्वच्छाग्राहियों ने आज स्वच्छाग्राही कर्मचारी महासंघ के लोगों नें एक साथ एक जुट होकर जनपद स्तर पे जिलाध्यक्ष मुनीब राम की देख रेख में बैठक कर कारवाँ को आगे बढ़ने का निर्णय लिया जहां सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि अब हम सभी लोग अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ेगे जिसको लेकर कुछ भी करना होगा हम लोग अब करने के लिए तैयार हैं साथ ही स्वच्छाग्रही कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष मुनीब राम ने बताया कि माननीय उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के वायरल वीडियो के अनुसार खुशी की बात है कि महोदय द्वारा स्वच्छाग्राहियों को न्यूनतम वेतन जारी करने की बात कही जा रही है जिसको लेकर निदेशालय में भी बैठक आयोजित कर सभी स्वछग्रहियों के लिए डाटा फिट से लेकर सक्रिय स्वच्छाग्राहियों की सूची मंगाई गई है यैसी जानकारी मिल रही है जहाँ जिले पर जब तक कोई शासनादेश ना आ जाए किसी के बातों पर विश्वास करना मुश्किल है साथ ही हम लोग यही प्रयास करेंगे की पूरे उत्तर प्रदेश सहित भारतवर्ष के स्वच्छाग्राहियों को एक निश्चित वेतन और नियमित कार्य दिया जाए वहीं उपस्थित सभी शिक्षाग्रहियों ने कहा कि हम लोग 5 वर्ष से बेरोजगार पड़े हैं ना ही हमसे कोई काम लिया जाता है ना ही हमारी कोई सुध लेने वाला है,जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में 69000 स्वच्छाग्राहियों को तैनात किया गया है और पूरे भारत में लाखों की संख्या में हैं ऐसे में यदि हमारी मांगों को नहीं पूरा किया जाता है तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना के लिए भी बाध्य होंगे जिसके लिए जो पूर्व में लखनऊ के इको गार्डन में धरना प्रदर्शन किया गया था उससे भी कहीं भव्य और विशाल धरना प्रदर्शन आगामी दिनों में किया जाएगा जहां आज स्वछग्रहियों ने अपनी मांगों को लेकर आईटीआई हाल गाजीपुर में अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें पूरे जनपद से लोग इकट्ठा हुवे थे जिनमें प्रतिनिधित्व कर्ता सुभाष राम,मुनीम राम, संतोष कुमार,इरसाद, ओमप्रकाश भारती, सुरेंद्र, सरोज देवी,उषा, सुनीता,सिंधा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

67 views0 comments

Comments


bottom of page