स्मृति में आयोजित!...बालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आठ टीमों ने खेला लीग मैच
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर। अमर शहीद सत्राजीत की स्मृति में आयोजित राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आठ टीमों ने लीग मैच खेला। रविवार के दिन सबसे पहले चार टीमों के बीच लीग मैच खेला जाएगा। उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा।
शनिवार के दिन ताड़ीघाट और गोरखपुर के मैच में ताड़ीघाट दो-एक से विजयी रही। सिकंदरपुर व पटना के मैच में सिकंदरपुर दो शून्य से विजयी रही। हरियाणा-गोरखपुर में हरियाणा दो शून्य से विजयी रही। मुरादाबाद-पटना में मुरादाबाद दो-एक से विजयी रही। हरियाणा-गाज़ीपुर में हरियाणा दो शून्य से विजयी रही। मैच रात्रि लगभग नौ बजे तक हुआ।
Comments