स्थानान्तरण का क्रम!...वर्तमान स्थान से स्थानांतरित हो कर निरीक्षक,उप निरीक्षक को मिली नयी तैनाती
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा एक दर्जन से अधिक निरीक्षक/ उप निरीक्षक नागरिक पुलिस को उनके वर्तमान स्थान से स्थानांतरित करते हुए नयी तैनाती दी गयी है। स्थानान्तरण के क्रम में निरीक्षक दीनदयाल पांडेय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, निरीक्षक श्याम जी यादव पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक जमानियां, निरीक्षक महेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक जमानियां को प्रभारी निरीक्षक सैदपुर, निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय को प्रभारी निरीक्षक गहमर को प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर, निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा प्रभारी डीसीआरबी को प्रभारी निरीक्षक गहमर, उप निरीक्षक कमलेश कुमार को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष शादियाबाद, उप निरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष बहरियाबाद को पुलिस लाइन, उप निरीक्षक राजीव त्रिपाठी चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली सदर को थानाध्यक्ष रेवतीपुर, उप निरीक्षक शैलेश मिश्रा थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर को पीआरओ पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक बागीश विक्रम सिंह को मॉनिटरिंग सेल से थानाध्यक्ष मरदह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष सुहवल को थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर तथा निरीक्षक वीरेंद्र कुमार प्रभारी यूपी 112 को प्रभारी निरीक्षक बहरियाबाद, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह प्रभारी चुनाव सेल को प्रभारी निरीक्षक नोनहरा तथा उप निरीक्षक भूपेंद्र निषाद चौकी प्रभारी गोरा बाजार थाना कोतवाली सदर को थानाध्यक्ष नगसर के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है।
Comentários