स्कूल से गायब शिक्षक ने!...चौथे दिन आकर गैरहाजिर दिनों की भी लगाई उपस्थिति, कार्यवाही की मांग होते ही,बीईओ तक पहुंचा मामला
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
करंडा। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के विशुनपुरा उपरवार के प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को उनके खिलाफ शिकायती पत्र भेजा है। वहीं पत्र के वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में शिक्षक के मनमाने रवैये की चर्चा हो रही है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय के अनुसार, स्कूल पर तैनात सहायक शिक्षक कुमार हर्ष बीते 13 से 15 मार्च तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। जिसके चलते उन्हें कार्मिक उपस्थिति पंजिका पर अनुपस्थित किया गया था। इसके बाद वो अचानक 16 मार्च की सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर स्कूल पहुंचे और उपस्थिति पंजिका पर 13 से 15 मार्च तक के कॉलम में अपना हस्ताक्षर करते हुए खुद को उस तारीख में भी उपस्थित दर्शा दिया। इसके बाद स्कूल में महज 1 घंटा 10 मिनट तक रूकने के बाद वो सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पुनः स्कूल से चले गए। जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है।
Comments