स्कूल चलो अभियान!..कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर के प्रांगण में स्कूल चलो अभियान के नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ सोमवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा 10 बच्चों का नामांकन प्रवेश फॉर्म भरा गया। तत्पश्चात नामांकित छात्रों को शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं चॉकलेट भी वितरित किया गया।
Comments