top of page
Search
alpayuexpress

स्काउट गाइड के रोवर रेंजरप्रभारियों एवं प्राचार्यो की बैठक में!...रोवर्स रेंजर्स गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा

स्काउट गाइड के रोवर रेंजरप्रभारियों एवं प्राचार्यो की बैठक में!...रोवर्स रेंजर्स गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से जुड़े जनपद गाजीपुर के स्काउट गाइड के रोवर रेंजरप्रभारियों एवं प्राचार्यो की एक बैठक सोमवार की शाम आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य आयुक्त प्रोफेसर शंभू राम प्राचार्य राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज जौनपुर ने किया। इस बैठक में गाजीपुर में रोवर्स रेंजर्स गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। सभी उपस्थित प्रभारियो को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने महाविद्यालय में रोवर रेंजर की इकाइयां अवश्य गठित कर ले तथा उनका पंजीकरण करा लें। जो इकाइयां पहले से गठित है वे मार्च सत्र की समाप्ति के पहले अपना शुल्क जमा कर नवीनीकरण करा लें। सभी पंजीकृत इकाइयां फरवरी माह की अंत तक अपना प्रगतिशील प्रशिक्षण संपन्न कर लें। इस बैठक में आगामी जनपद समागम स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिला संगठन आयुक्त दिनेश सिंह ने सभी प्रभारी से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को सर्वोत्तम क्रेडिट रैली एवं बीएसजी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए तैयार कर उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित कराए। बैठक में रोवर्स रेंजर्स गतिविधियों को जनपद में अधिक से अधिक प्रसारित करने एवं स्काउटिंग को गांव की ओर ले जाने, स्काउट गाइड से जुड़े प्रशिक्षण हेतु अधिक फंड दिलाने, विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराने, महाविद्यालयो के प्रशिक्षित प्राध्यापकों को प्रशिक्षण का दायित्व, राज्यपाल पदक और राष्ट्रपति पदक की तैयारी कराने आदि के संबंध में व्यापक सुझाव आए। सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रतियोगिता या समागम के अवसर पर उसके परिणाम लिखित रूप में तत्काल जारी किए जाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वामी सहजानंद के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार राय ने आगामी समागम में अधिक से अधिक टीमों को प्रभावित करने तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय समिति में जौनपुर के स्काउट गाइड से जुड़े लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात उठाई।

रविंदर कौर शोखी सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त वाराणसी ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स गतिविधियों को गति देने के लिए स्काउटिंग से जुड़े तकनीकी पक्षों पर प्रकाश डाला और जिला आयुक्त (रोवर्स) डॉ शिव कुमार को इस सफल बैठक के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य आयुक्त प्रोफेसर शंभू राम ने जनपद में रोवर रेंजर गतिविधियों की सराहना की तथा आशा व्यक्त कि आगामी समय में विश्वविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स गतिविधियों को नई ऊंचाई तक ले जाने में गाजीपुर से पर्याप्त सहयोग और समर्थन मिलेगा। इसके पूर्व महाविद्यालय की प्रज्ञा रेंजर कलर पार्टी ने एवं प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज ने पुष्प कुछ भेंटकर मुख्य आयुक्त प्रोफेसर शंभूराम का स्वागत किया। बैठक के संयोजक डॉ शिव कुमार जिला आयुक्त रोवर्स ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी उपस्थित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ सतीश कुमार राय, डॉ अमित कुमार केसरी, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार यादव, ज्योत्सना बिंद, अमन कुमारी राय, डॉ मनोज कुमार निराला, डॉ धर्मेंद्र कुमार मौर्य, डॉ कुंजलता, डॉ राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

2 views0 comments

コメント


bottom of page