top of page
Search
alpayuexpress

सोशल मीडिया का करोगे गलत इस्तेमाल तो होगा मुकदमा दर्ज!...कांग्रेस के बड़े नेताओं पर अभद्र टिप्पणी कर

सोशल मीडिया का करोगे गलत इस्तेमाल तो होगा मुकदमा दर्ज!...कांग्रेस के बड़े नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कांग्रेसियों ने मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर: खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर संजय मिश्रा उर्फ फौजी जो जिनकु पंडित नाम से फेसबुक आईडी चलाते हुए जवाहरलाल नेहरू राहुल गांधी प्रियंका गांधी जैसे कांग्रेस के बड़े नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करके उनके चरित्र को धूमिल करने का प्रयास किया है। उस पर आपराधिक मुकदमा चलाकर जेल भेजने की मांग की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने जिला अधीक्षक ग़ाज़ीपुर को आवेदन देने के बाद कहा कि संजय मिश्रा पर आपराधिक मुकदमा चलाकर सरकार उसे जेल भेजने का काम करें साथ ही साथ सोशल मीडिया हो रहे इस तरह से आपत्तिजनक टिप्पणी पर लगाम लगाने की भी सरकार को कोशिश करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कार्य धड़ल्ले से हो रहा है परंतु सरकार इसे रोकने में नाकामयाब है। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि संजय मिश्रा जैसे तमाम लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चरित्र हरण करने का काम कर रहे हैं परंतु सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रवि कांत राय ने कहा कि संजय मिश्रा पर जल्द से जल्द करवाई किया जाय नही तो कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। जिस तरह से वह हमारे बड़े नेताओं का टारगेट कर रहा है निश्चित तौर पर वह दिवालिया है यदि सरकार उसका करवाई नहीं करती है तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष मार्कंडेय सिंह राजीव कुमार सिंह चंद्रिका सिंह ज्ञानप्रकाश सिंह राजेश गुप्ता राकेश राय मनीष राय आशुतोष गुप्ता हामिद अली रूद्रेश निगम राघवेंद्र चतुर्वेदी रईस अहमद कैलाशपति कुशवाहा संजय गुप्ता राशिद हाशमी मोहम्मद इस्लाम मास्टर राजेश उपाध्याय माधव कृष्णा ओम प्रकाश पांडे मुन्ना विनोद सिंह शशिभूषण राय शंभू कुशवाहा लखन श्रीवास्तव अच्छे लाल कुशवाहा आलोक यादव पूनम गुप्ता बृजमोहन वकील सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

3 views0 comments

Kommentare


bottom of page